भविष्य ज्योति फाउंडेशन द्वारा दो निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए आवश्यक समान जो घर की जरूरत का जरूरी समान होता है जैसे किचन का समान और दुल्हन के कपड़े से कंबल तक जो भी सभी आवश्यक समान भेट किया ओर जरूरत की राशि कन्यादान के रूप में वो भी भेट की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण बत्रा और भविष्य ज्योति फाऊंडेशन संस्था की संस्थापक शांति सिंह ने बताया की 14 फरवरी जो की वेलेंटाइन डे को ये समान भेट किया गया और ये संदेश भी दिया गया की हमारी संस्कृति में प्रेम को मात्र मानव लड़के लड़की का प्रेम नहीं है। सच्चा प्रेम मानवता के प्रति समर्पण की भावना है यही भावना ही सच्चा प्रेम है। ओर सभी युवक युवतियों से अपील की 14 फरवरी को कुछ अच्छा कार्य करके अपनी संस्कृति और संस्कार जो हमारी पहचान है उसी के अनुरूप अनुशरण करे और समाज में कुछ अच्छा करके अपने प्रेम की मिसाल कायम करे। इस अवसर पर प्रवीण बत्रा ,शांति सिंह, सुधा सिंह, रजनी शर्मा, सीमा सैनी, मुकेश मुखिया, गुडु ,पूजा गहलोत्रा, प्रेमा, आदि उपस्थित रहे।
