Breaking News
Home / About Us

About Us

भविष्य ज्योति फाउंडेशन द्वारा दो निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए आवश्यक समान जो घर की जरूरत का जरूरी समान होता है जैसे किचन का समान और दुल्हन के कपड़े से कंबल तक जो भी सभी आवश्यक समान भेट किया ओर जरूरत की राशि कन्यादान के रूप में वो भी भेट की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण बत्रा और भविष्य ज्योति फाऊंडेशन संस्था की संस्थापक शांति सिंह ने बताया की 14 फरवरी जो की वेलेंटाइन डे को ये समान भेट किया गया और ये संदेश भी दिया गया की हमारी संस्कृति में प्रेम को मात्र मानव लड़के लड़की का प्रेम नहीं है। सच्चा प्रेम मानवता के प्रति समर्पण की भावना है यही भावना ही सच्चा प्रेम है। ओर सभी युवक युवतियों से अपील की 14 फरवरी को कुछ अच्छा कार्य करके अपनी संस्कृति और संस्कार जो हमारी पहचान है उसी के अनुरूप अनुशरण करे और समाज में कुछ अच्छा करके अपने प्रेम की मिसाल कायम करे। इस अवसर पर प्रवीण बत्रा ,शांति सिंह, सुधा सिंह, रजनी शर्मा, सीमा सैनी, मुकेश मुखिया, गुडु ,पूजा गहलोत्रा, प्रेमा, आदि उपस्थित रहे।